गोंडा: छपिया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का 70 प्रतिशत कार्य पूरा, स्थानीय कला और संस्कृति की दिखेगी झलक

गोंडा: छपिया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का 70 प्रतिशत कार्य पूरा, स्थानीय कला और संस्कृति की दिखेगी झलक

गोंडा, अमृत विचार। पूरी दुनिया में प्रसिद्ध स्वामीनारायण संप्रदाय के संस्थापक भगवान घनश्याम की जन्मस्थली छपिया का रेलवे स्टेशन जल्द ही आधुनिक रूप में नजर आएगा। अमृत योजना के तहत ₹12.13 करोड़ रुपए की लागत से चल रहा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। स्टेशन के आधुनिकीकरण का 70% काम लगभग पूरा हो चुका है। स्टेशन परिसर पोर्टिको, एग्जीक्यूटिव लाउन्ज व उन्नत लाइटिंग से लैस होगा तथा पूरे स्टेशन पर स्थानीय  कला और संस्कृति की झलक भी दिखेगी। 

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बस्ती-गोंडा खंड पर स्थित स्वामी नारायन छपिया स्टेशन एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है। यहाँ से स्वामी नारायण मंदिर छपिया की दूरी महज 500 मीटर है। स्वामी नारायण सम्प्रदाय के प्रवर्तक भगवान घनश्याम का 
का जन्म इसी गांव में हुआ था।‌ यहां से निकलकर उन्होने पूरी दुनिया को शांति और अहिंसा का उपदेश दिया। उनके अनुयायी पूरी दुनिया में है‌। गुजरात में यह संख्या सर्वाधिक है‌। छपिया में भगवान स्वामी नारायण का भव्य मंदिर स्थापित है जहां देश-विदेश से श्रद्धालु वर्ष पर्यन्त आते रहते हैं।

इस स्थान के पौराणिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए केंद्र सरकार ने 'अमृत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत इस स्टेशन को विकसित करने का फैसला लिया था। ₹ 12.13 करोड़ की लागत से स्वामी नारायन छपिया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसके तहत स्वामी नारायन छपिया स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर सर्कुलेटिंग एरिया के विकास, स्टेशन भवन का सौंदर्यीकरण, प्लेटफॉर्म सरफेस का उन्नयन, स्टेशन परिसर में उन्नत लाइटिंग, वाटर बूथ, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल घड़ियाँ, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय एवं शौचालयों का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य सम्पन्न किये जा रहे हैं। इस पुनर्विकास में स्थानीय कला एवं संस्कृति की भी झलक दिखाई देगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि स्वामी नारायन छपिया स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार का 80 प्रतिशत तथा पोर्टिको, आधुनिक प्रसाधन एवं एग्जीक्यूटिव लाउन्ज का 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। प्लेटफॉर्म संख्या 1 एवं 2 का उच्चीकरण एवं सतह में सुधार का कार्य पूरा कर लिया गया है। कवर्ड एरिया में ग्रेनाइट लगाने का कार्य 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।

यात्री सुविधाओं के अंतर्गत यात्रियों के बैठने के लिए यात्री छाजन (स्मॉल शेल्टर), एफ.ओ.बी. एवं प्लेटफॉर्म पर शेड का कार्य पूर्ण हो चुका है। 250 वर्गफीट में वेटिंग हॉल, एक एग्जीक्यूटिव लाउन्ज, महिलाओं एवं पुरुषों के लिये एक-एक टॉयलेट ब्लॉक बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। दिव्यांग यात्रियों के अनुकूल इस रेलवे स्टेशन पर रैम्प, पार्किंग, दिव्यांग टॉयलेट, नल एवं टिकट आरक्षण खिड़की की सुविधा उपलब्ध होगी। इन कार्यों के पूरा होने से स्वामी नारायन छपिया स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को उन्नत यात्रा सुविधा मिलेगी तथा सुखद यात्रा का अनुभव होगा।

यह भी पढ़ें:-बलिया अवैध वसूली कांड में फरार निलंबित थानाध्यक्ष गिरफ्तार, जानिए कैसे होता था खेल...

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...