हल्द्वानी: निजी फिटनेस सेंटर में ताला लटकाने की तैयारी

हल्द्वानी: निजी फिटनेस सेंटर में ताला लटकाने की तैयारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। आखिरकार 1500 रुपये की फिटनेस के लिए हजारों रुपये की उगाही और वाहन स्वामियों से मारपीट के आरोपों में घिरे निजी फिटनेस सेंटर ‘प्रणाम बिल्डर्स ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन’ पर ताला लटकने की तैयारी शुरू हो गई है। फिलहाल परिवहन विभाग ने निजी सेंटर पर फिटनेस पर पाबंदी लगा दी है। आज मंगलवार से पूर्व की भांति परिवहन विभाग गौलापार स्थित सेंटर में वाहनों की फिटनेस करेगा।

सोमवार को आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी, आरटीओ प्रवर्तन नंदकिशोर, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा की केमू, ट्रक एवं टैक्सी यूनियन, टेंपो महासंघ के साथ बैठक हुई। इसमें सभी यूनियनों ने एक सुर में हरिपुरा फुटकुआं स्थित प्रणाम बिल्डर्स ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन पर वाहन स्वामियों के उत्पीड़न की शिकायत की। उन्होंने कहा कि जिस वाहन का फिटनेस शुल्क डेढ़ से दो हजार रुपये है उससे भी आठ से दस हजार रुपये वसूले जा रहे हैं वरना वाहनों को फिटनेस में फेल कर दिया जा रहा है। वाहनों की फिटनेस के समय स्वामियों को भी मौके पर नहीं आने दिया जाता है। विरोध करने पर वाहन स्वामियों से मारपीट की जाती है।

सभी ने एक सुर में निजी सेंटर को बंद कर पूर्व की भांति परिवहन विभाग से फिटनेस कराने की मांग की। परिवहन व प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। अंत में परिवहन मुख्यालय के निर्देशों के बाद आरटीओ सैनी ने 30 जुलाई (मंगलवार) से पूर्व की भांति गौलापार स्थित सरकारी स्थान पर आरआई से वाहनों की फिटनेस कराने की बात कही। इस पर सभी यूनियनों ने सहमति जताई।

 ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष राकेश जोशी ने कहा कि वाहन स्वामियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सभी वाहन स्वामियों के संघर्ष और अन्याय के खिलाफ जीत है। वार्ता के दौरान ट्रक यूनियन से डीके शर्मा, उमेश पांडेय, केमू अध्यक्ष सुरेश डसीला, हिम्मत सिंह नयाल, बृजेश तिवारी, टैक्सी यूनियन से कुमाऊं अध्यक्ष ठाकुर सिंह बिष्ट, नवल किशोर, भरत भूषण, महेश पांडेय, मनोज भट्ट, टेंपो महासंघ से केदार पलड़िया, गौरव गर्ग, गिरीश मेलकानी, भास्कर जोशी, ललित पाठक, आनंद सिंह बर्गली, वीरेंद्र सिंह, ललित  रौतेला आदि मौजूद रहे।  


मुख्यालय के निर्देशानुसार 30 जुलाई से परिवहन विभाग पूर्व की भांति वाहनों की फिटनेस गौलापार में करेगा। माना जा रहा है कि निजी फिटनेस सेंटर में अनियमितताएं और वाहन स्वामियों से हुई मारपीट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है हालांकि अभी इसका लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, जो मंगलवार को प्राप्त होगा तो स्थिति बिल्कुल स्पष्ट हो जाएगी।
= संदीप सैनी, आरटीओ प्रशासन

मंडलायुक्त के सामने हुआ था निजी फिटनेस सेंटर में उगाही का भंडाफोड़
मंडलायुक्त दीपक रावत ने बीती 25 जुलाई को प्रणाम बिल्डर्स ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन में छापेमारी की थी, जिसमें तमाम खामियां मिली थीं। सेंटर में दलालों के हावी होने के पुख्ता प्रमाण मिले थे। इसके अलावा वाहन स्वामियों से निर्धारित शुल्क के नाम पर अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा था और फिटनेस के नाम पर हजारों की उगाही की भी शिकायतें सामने आई थीं। यह भी शिकायत मिली थी कि रिश्वत लेने के बाद खराब वाहनों की भी फिटनेस जारी कर दी गई थी। इस पर मंडलायुक्त ने गहरी नाराजगी जताई थी और सेंटर सस्पेंड कराने के साथ ही सेंटर प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी थी। 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...