मांग: लोधेश्वर महादेवा जंक्शन हो बुढ़वल रेलवे स्टेशन का नाम, पाैराणिक तीर्थस्थल के है करीब 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रामनगर/ बाराबंकी, अमृत विचार। देश प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों का नाम में परिवर्तन करने के बाद अब बुढ़वल रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठ रही है। लोगों में चर्चा है कि इसका नाम बदलकर श्री लोधेश्वर महादेवा जंक्शन रखा जाए।

ज्ञात हो कि सरकार के द्वारा तमाम रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं। अब बाराबंकी जिले के बुढ़वल रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग जोरों से उठ रही है। हर्षवर्धन और पेशकार समेत अन्य क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बुढ़वल रेलवे स्टेशन के निकट सुविख्यात पौराणिक तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेवा स्थित है। यहां लगने वाले सावनी, फागुनी, शिवरात्रि आदि मेले में लाखों शिव भक्त ट्रेनों से यात्रा कर बुढ़वल रेलवे स्टेशन से दर्शन के लिए मंदिर आते हैं। बौद्ध परिपथ से जुड़ा होने के कारण विदेशियों का भी आवागमन होता है। यदि बुढ़वल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्री लोधेश्वर महादेवा जंक्शन कर दिया जाए तो इस स्टेशन का गौरव और बढ़ जायेगा।

22 (18)

लाखों शिवभक्तों से जुड़ा है यह क्षेत्र
कस्बा रामनगर के मोहल्ला कादिराबाद निवासी विहिप कार्यकर्ता योगेंद्र मिश्रा का कहना है कि द्वापर युग से महादेवा में विराजमान स्वयंभू शिवलिंग की पूजा अर्चना होती चली आ रही है। लाखों शिव भक्तों की आस्था से जुड़ा हुआ है। सरकार से मांग करता हूँ कि बुढ़वल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्री लोधेश्वर महादेव जंक्शन किया जाए।

आस्था का प्रतीक होगा स्टेशन
ग्राम चांदीपुर निवासी जयनारायण यादव ने कहा कि बुढ़वल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्री लोधेश्वर महादेवा जंक्शन कर दिया जाए तो स्टेशन भी आस्था का प्रतीक माना जायेगा। जिससे क्षेत्रवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे।

ये भी पढ़ें -21 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर टीम ने दबोचा

संबंधित समाचार