लखीमपुर खीरी: देवर संग ससुराल लौट रही महिला ने रुकवाई बाइक...फिर शारदा नदी में कूदी, तीसरे दिन मिला शव
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। देवर के साथ ससुराल जाते समय शारदा नदी में कूदने वाली महिला का शव मंगलवार को बरामद हो गया। सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सेवकपुर निवासी नंदनी देवी की शादी सीतापुर जिले के थाना हरगांव के गांव करखी निवासी श्रवण कुमार के साथ हुई थी। तीन महीना पहले महिला नाराज होकर अपने मायके आ गई थी। ससुराल और मायके वालों के बीच सुलह हुई।
रविवार को देवर छोटे लाल नंदनी को मायके से लेकर घर जा रहा था। खीरी थाना क्षेत्र की अमृतागंज पुलिस पिकेट के पास देवर से उसने बाइक रुकवाई और शारदा नदी में कूद गई था। लोगों ने इधर-उधर नदी में उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
मंगलवार की सुबह 26 नंबर पुल के पास शारदा नदी में महिला का शव देखा गया। सूचना पाकर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला का शव बाहर निकलवाया। परिजनों के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने पर पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव परिवार वालों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: करंट लगने से हरदोई के चकबंदी लेखपाल की मौत, पंखे का तार बोर्ड में लगाते समय हुआ हादसा
