लखीमपुर खीरी: करंट लगने से हरदोई के चकबंदी लेखपाल की मौत, पंखे का तार बोर्ड में लगाते समय हुआ हादसा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला राजाजीपुरम में फर्राटा पंखे का तार बिजली बोर्ड में लगाते समय लगे करंट से हरदोई निवासी चकबंदी लेखपाल की मौत हो गई। वह तीन जुलाई को उन्नाव से तबादला होकर आए थे। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।
हरदोई जिले के थाना बिलग्राम के गांव नयापुरवा निवासी राजू सिंह चकबंदी विभाग में लेखपाल थे। परिवार वालों ने बताया कि तीन जुलाई को उन्नाव से तबादला होकर वह लखीमपुर खीरी आए थे। उन्होंने अपने साथी लेखपाल राममनोहर के साथ शहर के मोहल्ला राजाजीपुरम निवासी अखिलेश शर्मा के मकान में किराए पर कमरा लिया और रहने लगे।
बताते हैं कि मंगलवार को ही कमरे में सामान शिफ्ट किया गया था। हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ। बताया जाता है कि लेखपाल रामनोहर और राजू सिंह गर्मी अत्यधिक होने के कारण छत पर थे। लेकिन अत्यधिक गर्मी होने के कारण राजू सिंह कमरे की चाबी लेकर नीचे आए और बगल में लगे खराब कूलर का तार नोचा और फर्राटा पंखे से जोड़कर उसे बिजली के बोर्ड में लगा रहे थे। इसी बीच उन्हें करंट लगा और वह मुंह के भल फर्श पर गिर पड़े।
किसी चीज के गिरने की आवाज आने पर साथी लेखपाल मौके पर पहुंचे तो उन्होंने इसकी सूचना आसपास के लोगों और यूपी 112 पुलिस को दी। लोग मौके पर पहुंचते इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। साथी लेखपालों और अफसरों में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पाकर परिवार के लोग भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।
