चोरी की वारदात : रिटायर्ड फौजी समेत दो लोगों के घर से लाखों की चोरी

चोरी की वारदात : रिटायर्ड फौजी समेत दो लोगों के घर से लाखों की चोरी

 लखनऊ/मलिहाबाद, अमृत विचार। पीजीआई थाना अंतर्गत तेलीबाग के राजीव नगर में चोर रिटायर्ड फौजी के मकान का ताला तोड़कर लाखों के गहने और नगदी चुरा ले गये। पीड़ित ने पुलिस से चोरी का सामान बरामद कराने की गुहार लगाई है। वहीं, रहीमाबाद क्षेत्र में चोरों ने घर की दीवार में नकब लगाकर गहने और नगदी पार कर दी। आहट सुन पड़ोसी जागे गये तो आरोपी भाग निकले।

प्रभारी निरीक्षक बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि, तेलीबाग के राजीव नगर घोसियाना खारिका निवासी रिटायर्ड फौजी शेर अली गत 16 जुलाई को मकान में ताला बंद कर परिवार के साथ मोहर्रम मनाने पैतृक गांव गोंडा गए थे। 26 जुलाई को पड़ोसियों ने फोन कर घर में चोरी होने की जानकारी दी। डायल 112 को सूचना देकर देर शाम घर पहुंचे तो मेन गेट और अलमारी का ताला टूटा मिला। चोर सोने का हार, कान का झुमक, झूमर, मांग टीका, नथनी, तीन अंगूठी, कान का झाला, मंगल सूत्र, तीन नाक की कील, चांदी का पाजेब, पायल, हाथ मेहंदी, बिछुआ सेट-दो, चूड़ियां, एक जोड़ी बाल की क्लिप और बीस हजार नगदी चुरा ले गये। प्रभारी निरीक्षक ने बताया चोरों की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

 दीवार में नकब लगाकर चोरों ने गहने व नगदी चुराई

रहीमाबाद के तिलक खेड़ा के मजरा मवई कला निवासी वाहिद अली ने बताया उनके मकान की पक्की दीवार में नकब लगाकर चोर अंदर पहुंचे। बक्शा उठा रहे थे। तभी घर वाले जाग गए तो आहट पाकर चोर भाग गए। उसके बाद चोरों ने गांव के ही बाबूलाल के मकान से नगदी व गहने पार कर दिये। बाबू लाल का परिवार बिजली न आने से छत पर सोया था। चोर रात दो बजे पड़ोसी नंदकुमार के घर के बाहर लगी सीढ़ी से चढ़कर बाबूलाल के छज्जे से अंदर पहुंचे। घर से बक्शे उठा ले गए। सुबह बाबूलाल की पत्नी छत से नीचे आई तो कमरे में सामान बिखरा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर आरोपियों को पकड़ने के लिये एक टीम लगाई है।

यह भी पढ़ें- सड़क कब्जाने का विवाद : एसीएस गृह कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर को दबंगों ने पीटा

ताजा समाचार

Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...
बहराइच में फार्मासिस्ट के बहन से स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार, भाई ने उठाया ऐसा कदम की हो गई चर्चा