Unnao Murder: लेनदेन में वृद्धा की ईंट से वारकर नृशंस हत्या...साढ़े तीन लाख रुपये के लेनदेन को लेकर हुई थी कहासुनी, एक आरोपी हिरासत में
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
उन्नाव, अमृत विचार। आसीवन थानाक्षेत्र के पेसारी गांव में लेनदेन को लेकर एक वृद्धा का गांव के ही अधेड़ से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। जिसमें अधेड़ ने वृद्धा पर ईंट से कई वार किए। सिर में ईंट से गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। हत्या की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस ने जांच कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पेसारी गांव निवासी विमला (60) पत्नी स्व. उमाशंकर का पड़ोस के ही रहने वाले हरिभान (58) पुत्र राम भजन से पैसों का पुराना लेनदेन था। जिसको लेकर हरिभान ने विमला से बुधवार सुबह पैसों की मांग की। इस दौरान दोनों के बीच गाली गलौज ओर विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों से मारपीट शुरू हो गई।
इसी दरमियान हरिभान पक्ष की ओर से विमला के सिर पर ईंट से हमला कर दिया गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। आसीवन थाना पुलिस को हत्या की सूचना मिली। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी हरिभान को हिरासत में लिया है।
घटना की जांच पड़ताल के लिए फील्ड यूनिट और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल की है। पुलिस के प्राथमिक जांच में दोनों पक्षों के बीच साढ़े तीन लाख रुपये उधारी का लेनदेन की बात सामने आई है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
