Kanpur: एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो व लेखपाल को 10 हजार रुपये की घूस लेते किया गिरफ्तार...चकबंदी प्रक्रिया के तहत मांगे थे पैसे
कानपुर में एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो व लेखपाल को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया
On
कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर के सरसौल स्थित चकबंदी कार्यालय में बुधवार सुबह एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो विनोद गौतम व लेखपाल सूरज यादव को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। नर्वल के टीकरभाऊ निवासी सगे भाइयों किसान नवल किशोर शुक्ला व नंद किशोर शुक्ला से लेखपाल चकबंदी प्रक्रिया के तहत चक काटने के नाम पर 30 हजार रुपये की मांग कर रहा था।
तीन माह से लेखपाल दोनों किसानों को परेशान कर रहा था। परेशान होकर किसानों ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दी। टीम ने पकड़ने के लिए जाल बिछाया और बुधवार सुबह 9:30 बजे प्लॉन के तहत दोनों भाई रुपये लेकर चकबंदी कार्यालय सरसौल पहुंचे। जैसे ही कानूनगो व लेखपाल ने रुपये लिए, इस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सीओ एंटी करप्शन के नेतृत्व ने टीम ने कार्रवाई की।