आगरा: ट्रेनिंग के दौरान सेना के जवान को मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा के लाल की मौत की सूचना पर पूरे गांव में पसरा मातम

आगरा। मलपुरा के गांव ललाऊ के वीर सैनिक को लद्दाख में ट्रेनिग के दौरान मौत हो गई। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। जवान के भाई राहुल चाहर के अनुसार, उनका छोटा भाई अनिल पुत्र पदम सिंह 6 जाट रेजिमेंट में 2014 को भर्ती हुआ था। उसकी तैनाती रानीखेत में थी। उसकी लद्दाख में ट्रेनिंग चल रही थी। वहां उसकी मौत हो गई। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। परिजन देर रात रवाना हो गए हैं। पूरे गांव में मातम का माहौल है। सभी लोग जवान के घर एकत्रित हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हो सकती हैं राज्यसभा से इस्तीफा देने वाली बीजद नेता ममता मोहंता

 

संबंधित समाचार