Unnao Crime: लापता युवक का शव मिलने की फर्जी सूचना...एएसपी व सीओ पहुंचे, पुलिस नामजद लोगों से कर रही पूछताछ

लापता युवक की खोजबीन जारी

Unnao Crime: लापता युवक का शव मिलने की फर्जी सूचना...एएसपी व सीओ पहुंचे, पुलिस नामजद लोगों से कर रही पूछताछ

उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर में आंशिका अपार्टमेंट निवासी युवक लापता हो गया था। युवक की खोजबीन के लिए पुलिस नामजद लोगों से पूछताछ कर रही है। गुरुवार देर रात बैराज क्षेत्र में शव की सूचना पर एएसपी और सीओ पहुंचे। मध्य रात्रि तक पुलिस ने खोजबीन की।

मूलरूप से कानपुर के बर्रा थानाक्षेत्र निवासी दिव्या त्रिपाठी ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया कि वह अंबिकापुरम स्थित अंशिका अपार्टमेंट में पति अभय त्रिपाठी के साथ रहती थी। पति नेटवर्क मार्केटिंग का काम करता है। 25 जुलाई को दो बजे वहीं के रहने वाले एक युवक के साथ वह घर से निकला था। जिसके बाद से वह लापता है। काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। फोन भी बंद आ रहा है। 

पत्नी की तहरीर पर 27 जुलाई को पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस  नामजद लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं गुरुवार रात गगनी खेड़ा झील में लापता युवक के संभावित शव की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, सीओ सिटी सोनम सिंह, कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति मय पुलिस फोर्स और गोताखोरों को लेकर पहुंचे। 

जहां गगनी खेड़ा झील में काफी देर तक खोजबीन कराई, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद पुलिस ने बैराज क्षेत्र में जगह-जगह जाकर संभावित शव को लेकर मध्य रात्रि तक बैराज क्षेत्र में खाक छानी लेकिन कहीं कोई पता नही चल सका। फिलहाल पुलिस अभी लापता युवक की खोजबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur IIT ने खोजा कोशिका रिसेप्टर, संक्रामक रोगों की मिलेगी सटीक दवा, HIV और मलेरिया जैसे रोग का इलाज होगा आसान

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...