गोंडा: 1.12 लाख रुपये की कीमत के 12 एंड्रायड मोबाइल फोन तलाश कर पीड़ितों को लौटाया, लोगों ने कहा-थैंक्यू

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गोंडा, अमृत विचार। कटरा बाजार थाने की पुलिस टीम ने साइबर व सर्विलांस सेल की मदद से 12 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया है। बरामद फोन को शुक्रवार को उनके वास्तविक स्वामियों को हवाले कर दिया गया। अपना खोया फोन वापस पाकर शिकायतकर्ताओं के चेहरे खिल उठे। 

मोबाइल फोन आज की जीवन शैली का अहम हिस्सा हैं। ऐसे में अगर किसी का मोबाइल फोन खो जाए तो उसकी परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। आए दिन मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें थानों में दर्ज होती हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सभी थानों को खोए हुए मोबाइल फोन को सर्विलांस के जरिए तलाश करने का निर्देश दे रखा है। 

इसी क्रम में कटरा बाजार थाने में नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए बबलू, कांस्टेबल रोहित कुमार, अभिषेक गुप्ता व विकास यादव ने सीईआईआर पोर्टल का कुशल संचालन करते हुए सर्विलांस व साइबर सेल के सहयोग से थाना क्षेत्र के गुम हुए 12 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया है‌। बरामद मोबाइल फोन की कीमत करीब 1.12 लाख रुपये है। 

बरामद फोन को शुक्रवार को उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाया गया। सीओ नित्या गोस्वामी व एसएचओ संजय गुप्ता ने थाने में सभी को बुलाकर उनका फोन वापस किया। अपना खोया फोन वापस पाकर पीड़ितों के चेहरे खिल उठे और सभी ने गोंडा पुलिस का आभार जताया।

ये भी पढ़ें- गोंडा: जलाभिषेक के लिए कांवड़ लेकर जा रहे युवक की बिगड़ी तबीयत, मौत

संबंधित समाचार