Unnao: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक युवक का कटा पैर, दूसरा गंभीर, लोग बोले- इस सांसद की है कार...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

सांसद के प्रतिनिधि की बताई जा रही फॉर्च्यूनर कार, पुलिस ने शुरू की जांच

उन्नाव, अमृत विचार। बारासगवर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में एक युवक का पैर कट गया। दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जिस फार्च्यूनर कार से टक्कर लगी है वह उन्नाव सांसद के करीबी की बताई जा रही है। 

बता दें शुक्रवार को बारा सगवर थाना क्षेत्र के चिलौली मोड़ के पास तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र निवासी सूरज पुत्र राजेंद्र चौरसिया व अचलगंज थाना क्षेत्र के जमका निवासी गोलू चौरसिया सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक युवक का पैर कट गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। 

सूचना पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र नाथ मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल उन्नाव रेफर कर दिया। जहां दोनों का उपचार जारी है। पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार को कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर ने लिखा कि जिस फॉर्च्यूनर कार से दुर्घटना हुई है, वह उन्नाव सांसद के प्रतिनिधि अमितेश सिंह नंदू की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: चार-चार चालान भरने के बाद भी नहीं मिली राहत, अतिरिक्त दंड कैसे भरें?...टैक्सी स्वामी की आंखों से छलके आंसू

 

 

संबंधित समाचार