प्रयागराज: 8 से 14 अगस्त के बीच होगी डीएलएड सेमेस्टर परीक्षा, तिथि घोषित
प्रयागराज, अमृत विचार। डीएलएड डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन की सेमेस्टर परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 8 से 14 अगस्त के बीच में कराई जाएगी। प्रयागराज से उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से यह परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है।
प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षा वर्ष 2024 का कार्यक्रम सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एवं सभी जिलों के डीआईओएस को भेज दिया गया है। अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि डीएलएड प्रशिक्षण की परीक्षाओं को नकल विहीन करने के लिए शासन ने पूर्व में ही आदेश जारी किया है। परीक्षा आयोजन के लिए अन्य निर्देश भी जारी किए जाएंगे।
प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 8 अगस्त से 10 अगस्त के बीच, तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच कराई जानी है। दोनों सेमेस्टर की परीक्षा पहले दिन दो पाली में सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे और दोपहर 1:30 से 3:30 तक होगी। इसके अलावा दूसरे दिन परीक्षा तीन पाली में सुबह 10 से 11, 11 से 11:30 से 12:30 और दो से चार बजे तक होगी। इसी तरह से तीसरे दिन की परीक्षा भी तीन पाली में 10 से 11, 11.30 से 12:30 और दोपहर 3:00 से 3:00 के बीच कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज: बीच सड़क पर अधिवक्ता ने खींचा महिला का दुपट्टा, वीडियो वायरल
