बाराबंकी: सपा ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भाजपा के पूर्व विधायक शरद अवस्थी के आवास पर बीडीसी एवं प्रधानों की बैठक के बाद बढ़ी हलचल

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी की एक ब्लाक प्रमुख को हटाने के लिए भाजपा नेताओं ने कसरत करनी शुरू कर दी है। शनिवार को भाजपा के पूर्व विधायक शरद अवस्थी के आवास पर क्षेत्र के बीडीसी एवं प्रधानों की एक बैठक हुई। जिसमें सिरौलीगौसपुर ब्लॉक की सपा ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें हटाने को लेकर चर्चा की गई। 

चर्चा के दौरान ही ब्लाक परिसर में लगे पेड़ चोरी से कटवाने का मुद्दा भी उठाया गया। जिसको लेकर मौजूद भाजपा नेताओं ने कहा कि पेड़ कटने के मामले में कार्रवाई कराई जाएगी। वहीं बैठक में मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भ्रष्टाचार और विकास कार्यों में भेदभाव का मुद्दा उठाया और कहा कि उनके क्षेत्र में आज तक कोई भी कार्य नहीं हुआ है। बैठक में दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे। वहीं इस बैठक के जवाब में ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने भी ब्लाक में अपने समर्थक क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया। वहीं इस मुद्दे पर सपा नेताओं ने कहा कि वह पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। 

रेनू ने संभाली बेनी की विरासत
सपा की ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुनीं गई थीं। उनके ससुर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. बेनी प्रसाद वर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर सिरौलीगौसपुर और जनपद का नाम रोशन किया था। उनके पुत्र राकेश वर्मा व पौत्री श्रेया वर्मा राजनीति में सक्रिय हैं। लेकिन, बेनी बाबू ने निधन के बाद रेनू वर्मा उनके परिवार की पहली सदस्य हैं जोकि जनप्रतिनिधि चुनी गई थीं। इसमें पूर्व मंत्री राकेश वर्मा समेत कई सपा नेताओं की राजनीतिक सूझबूझ, कुशल प्रबंधन और रणनीति खासी कारगर रही थी। रेनू वर्मा ने भी ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद अपनी जीत बाबू जी की स्मृतियों और सपा कार्यकर्ताओं को समर्पित करते हुए क्षेत्र आमजन के विश्वास को बनाए रखने की बात कही थी। ऐसे में अगर रेनू वर्मा की ब्लॉक प्रमुखी यहां से जाती है, तो यह सपा के लिये बड़ा झटका साबित होगा।

हमारी बुलाई गई बैठक में भी 60 से ऊपर बीडीसी पहुंचे थे। तीन साल का मेरा कार्यकाल हो चुका है। मैं सभी को साथ लेकर चलने की हमेशा कोशिश करती हूं। अगर किसी को कोई शिकायत होगी, तो उस बारे में बात की जाएगी। फिलहाल अभी तक किसी बीडीसी ने मुझसे इस बारे में कोई बात नहीं की है-रेनू वर्मा, ब्लॉक प्रमुख, सिरौलीगौसपुर।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: घर से गायब किशोरी का नहर में मिला शव, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार