Fatehpur News: अतिरिक्त दहेज न मिलने पर दिया तीन तलाक...आरोपी बोला- नहीं मानते कानून, पति समेत पांच के खिलाफ FIR
पुलिस ने पति समेत पांच ससुरालियों पर दर्ज किया मामला
फतेहपुर, अमृत विचार। मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से तीन तलाक के कानून को न मानने की धमकी देकर युवक ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। मामले में पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
गाजीपुर थाने के सिमौर निवासी मुशीर खान की पुत्री समा परवीन की शादी 25 दिसंबर 2022 को गाजीपुर के अरबाज खान पुत्र रहीश के साथ हुई थी। समा परवीन का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल में पति, ससुर रहीश, सास ताराजहां, जेठ अरमान, जेठानी निशा दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। दहेज में पांच लाख रुपये, प्लाॅट, कार की मांग पूरी न होने पर उसे 24 जुलाई पति ने तीन तलाक दे दिया। ससुराली उसे मायके छोड़ने आए।
मायके वालों के सामने भी पति ने उसे तीन तलाक बोला। ससुर व पति ने कहा कि वह मुस्लिम परंपरा के अनुसार तलाक देंगे। वह किसी कानून को नहीं मानते हैं। शिकायत पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उनके सहयोगी को बीच बाजार में चप्पलों व जूतों से पीटने की धमकी दी। थानाप्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: ग्रीनपार्क में मैच में पहली बार लगेगा 4-के कैमरा...27 सितंबर से भारत-बांग्लादेश के बीच होगा टेस्ट मैच