बाराबंकी: सोते समय पेट्रोल डालकर लगाई आग, भागा तो धारदार हथियार से किए वार और फिर...

वायरल वीडियो में जख्मी युवक बता रहा हमलावरों के नाम

बाराबंकी: सोते समय पेट्रोल डालकर लगाई आग, भागा तो धारदार हथियार से किए वार और फिर...

त्रिवेदीगंज /बाराबंकी, अमृत विचार। दिल दहला देने वाली एक घटना में हमलावरों ने बरामदे में सो रहे युवक पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया और भागने का प्रयास करने पर धारदार हथियार से हमला कर युवक को गंभीर जख्मी कर दिया। सूचना पर पहुंची लोनी कटरा पुलिस ने गंभीर युवक को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खबर लिखे जाने के समय जख्मी युवक बेहोश था। इस घटना के बाद उसके परिवार के लोग डरे और सहमें हुए हैं। 

मामला लोनी कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा के कर्मेमऊ की है। गांव निवासी संजय कुमार यादव 35 वर्ष जनपद लखनऊ के अमेठी निवासी एक व्यक्ति के यहां वाहन चालक हैं। शनिवार को समय से गाड़ी खाली होने पर वाहन मालिक के यहां गाड़ी खड़ी कर घर वापस आ गया था। खाना खाकर छह वर्षीय बेटी व पांच वर्षीय बेटे के साथ बरामदे में सो गये। देर रात लगभग बारह बजे बरामदे में पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने चारपाई पर सो रहे संजय पर पहले पेट्रोल डालकर आग लगा दी। 

आग लगने पर चिल्लाते हुए वह अपने बचाव के लिए उठकर भागने लगा। जिस पर हमलावारों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। चीखने पर हमलावर भाग निकलें। पत्नी सविता का कहना है कि दोनों बच्चे बगल के तख्त पर लेटे हुये थे। बाहर से कुंडी लगी हुई थी। घायलावस्था में ही संजय ने कुंडी खोली। चारपाई व नीचे बिछी दरी जली अवस्था में पाई गई। घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून बिखरा पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को गंभीर हालत  में ट्रॉमा सेन्टर लखनऊ भर्ती कराया है। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ हर्षित चौहान व फोरेंसिक टीम ने जांच की है। इस घटना के बाद परिवार के सदस्य डरे और सहमे हुए हैं। वहीं गांव में भी दहशत दिख रही है।

वायरल वीडियो में पीड़ित ले रहा हमलावरों का नाम
पुलिस ने इस दिल दलहा देने वाली घटना में पत्नी की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। गंभीर रूप से जख्मी युवक द्वारा एक वायरल वीडियो में गांव के ही दो लोगों के नाम सुरेश व महेश का नाम लेकर इस घटना को अंजाम देने की बात कह रहा है। अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन पुलिस ने वीडियो के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनसे कड़ी पूछतांछ के बाद बताए गए इनके एक और साथी मेवालाल को भी पकड़ा है। लेकिन घटना की वजह क्या रही इस संबंध में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है।

उक्त घटना के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी करमेमऊ गांव के निवासी हैं। जख्मी युवक का इलाज कराया जा रहा है-दौमित्र सेन रावत, थानाध्यक्ष लोनी कटरा।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: छह माह में लगाई 50 लाख की चपत, टोलकर्मी फरार