बरेली : छात्रो को मिलेंगे गुड़, तिल और मूंगफली के लड्डू

परिषदीय स्कूलों में अतिरिक्त पोषक तत्व वाले आहार उपलब्ध कराए जाएंगे

बरेली : छात्रो को मिलेंगे गुड़, तिल और मूंगफली के लड्डू
Demo Image

बरेली अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) के तहत अतिरिक्त पोषक तत्व (सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन) वाले आहार उपलब्ध कराए जाएंगे। मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की कार्ययोजना के अनुसार नवंबर से मार्च 2025 तक सभी स्कूलों में यह आहार उपलब्ध कराया जाएगा। स्कूलों में बच्चों को गुड़, तिल और मूंगफली से बने लड्डू भी मिलेंगे।

जिले के 2483 स्कूलों में पंजीकृत 2.5 लाख बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा। हर गुरुवार को सप्लीमेंट न्यूट्रीशन वितरित किया जाएगा। इस दिन अवकाश होने पर आगामी दिनों में वितरण किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। योजना के तहत छात्रों को गुड़, तिल और मूंगफली से बने लड्डू वितरित जाएंगे। इसके अलावा स्कूल में बाजरा और चौलाई से बने लड्डू भी बांटे जाएंगे। हर छात्र को कम से कम 20 ग्राम की मात्रा में सप्लीमेंट न्यूट्रीशन दिया जाएगा। खाद्य सामग्री की खरीदारी स्थानीय स्तर पर की जाएगी। इसके लिए प्रति छात्र प्रति दिन 5 रुपये की धनराशि निर्धारित की गई है।

वर्जन
नवंबर से मार्च तक इस योजना के तहत बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन मुहैया कराया जाएगा। बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य को देखते हुए इसे शुरू किया गया है। -संजय सिंह, बीएसए