रामपुर : बेकर्स टेबल बेकरी में लगी आग, फायर ब्रिगेड के चार वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर,अमृत विचार। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित बेकर्स टेबल बेकरी में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना से मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आवास विकास निवासी राहुल कुमार की एलआईसी आफिस के पास बेकर्स टेबल के नाम से बेकरी है। सोमवार की सुबह करीब सवा आठ बेकरी के अंदर से आग की लपटें निकलने लगीं। इस पर आसपास के लोगों ने सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मी वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने लगे। कुछ देर बाद में बेकरी मालिक भी आ गया। इसके बाद बेकरी का शटर खोला गया। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बेकरी अग्निशमन विभाग की एनओसी के बिना ही चल रही थी।

चार वाहनों ने आग पर पाया काबू
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को कहना है कि चार वाहनों से आग पर काबू पाया गया। सुबह करीब साढे़ आठ बजे बेकरी में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। कर्मचारियों का कहना है कि करीब 10 बजे आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान विभाग के चार वाहनों का प्रयोग किया गया। बेकरी में धुंआ भर जाने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

तीन अग्निशमन कर्मी हुए घायल
आग बुझाने के दौरान टूटकर गिरे शीशे पैर में लग जाने के कारण  अग्निशमन कर्मी सौरभ, नमित और पवन कुमार घायल हो गए। बेकरी में आग लगने की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझानी शुरू दी। इस दौरान वहां लगा शीश टूट-टूटकर गिरने लगा। इससे तीन कर्मचारी घायल हो गए। इस दौरान मौके पर काफी देर तक भीड़ लगी रही। धुआं अधिक होने के कारण कर्मचारी जमीन पर लेटकर घटनास्थल तक पहुंचे।

सिविल लाइन क्षेत्र स्थित बेकर्स टेबल बेकरी में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। पता चला है कि बेकरी मालिक के पास अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं थी। इसके लेकर नोटिस भेजा जाएगा।- अकुंश मित्तल, सीएफओ

ये भी पढ़ें: रामपुर: राम-रहीम पुल पर चाइनीज मांझे से बाइक सवार की गर्दन कटी, लगे सात टांके

संबंधित समाचार