दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या आएंगे सीएम योगी : अयोध्या में विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

मंडलीय समीक्षा से पहले श्रीराम लला मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन 

दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या आएंगे सीएम योगी :  अयोध्या में विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

ब्रह्मलीन परमहंस रामचन्द्र महाराज की मूर्ति का अनावरण एवं भण्डारा कार्यक्रम में होंगे शामिल

अयोध्या, अमृत विचार । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के अयोध्या दौरे पर मंगलवार को आ रहे हैं। सीएम छह व सात अगस्त को अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान उनका अयोध्या में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से मंगलवार को रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे, जिसके बाद वह हनुमानगढ़ी एवं श्रीरामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। 

इसके बाद मुख्यमंत्री आयुक्त सभागार में विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

सात अगस्त को मुख्यमंत्री सरयू अतिथि गृह से ब्रह्मलीन परमहंस रामचन्द्र दास महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। उसके बाद दिगम्बर अखाड़ा में ब्रहमलीन परमहंस रामचन्द्र महाराज की मूर्ति का अनावरण एवं भण्डारा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अयोध्या से अम्बेडकरनगर के लिए रवाना होंगे।

सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम,
  •  4:00 बजे पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड,
  •  4:10 पर करेंगे हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन
  • 4:30 पर करेंगे राम लला का दर्शन पूजन
  •  5:15 पर आयुक्त सभागार में करेंगे कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
  •  6.50 पर सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारी से करेंगे मुलाकात
  •  7:30 से 8:00 बजे तक विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण
  •  8:30 से 9:00 बजे तक सरयू अतिथि गृह में संतों से करेंगे मुलाकात
सरयू अतिथि गृह में करेंगे रात्रि विश्राम
  •  7 अगस्त को 10:00 बजे दिगंबर सरयू तट पर ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की समाधि स्थल पर करेंगे पुष्पांजलि
  •  10.30 पर दिगंबर अखाड़ा में परमहंस की मूर्ति का करेंगे अनावरण
  •  11.25 पर राम कथा पार्क हेलीपैड से अंबेडकरनगर के लिए होंगे रवाना।

यह भी पढ़ें- पीएम आवास में धांधली : आवास दिलाने के नाम पर पूर्व सभासद ने बुजुर्ग दम्पत्ति से की धोखाधड़ी

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...