युवक पर गिरी शौचालय की दीवार, मलबे में दबने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

देर रात महानगर कोतवाली अंतर्गत पेपर मिल कॉलोनी में हुई दुर्घटना

अमृत विचार, लखनऊ। महानगर कोतवाली अंतर्गत पेपर मिल कॉलोनी में सोमवार देर रात घर में एक युवक पर शौचालय की दीवार भरभराकर गिर गई। इस हादसे में युवक मलबे में दबकर गंभीर रुप से जख्मी होगया। आनन-फानन उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र के मुताबिक, मूलरूप से बिहार के शिवहर निवासी सुजीत कुमार झा (35) पत्नी चंदा देवी और दो बच्चों के साथ महानगर के नया बाबा का पुरवा कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था। पत्नी चंदा ने बताया कि कमरे में शौचालय बना था, पार्टीशन के लिए एक दीवार खड़ी की गई थी। सोमवार रात उनका पूरा परिवार कमरे में सो रहा था।

रात करीब 12 बजे पति शौचालय में लघुशंका करने पहुंचा तभी दीवार उन पर भरभरा कर गिर पड़ी। अचानक मलबा गिरने की आवाज से चंदा की नींद खुल गई और वह चीखने-चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी कमरे में पहुंच गए। पड़ोसियों ने फौरन सुजीत को मलबे से निकाल जख्मी हालत में सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, सुजीत के सिर पर गंभीर चोट लगने से खून काफी बह चुका था, जिससे उसकी मौत हो गई।

 यह भी पढ़ें- पीएम आवास में धांधली : आवास दिलाने के नाम पर पूर्व सभासद ने बुजुर्ग दम्पत्ति से की धोखाधड़ी

संबंधित समाचार