बरेली : चौपुला पुल को जोड़ने के लिए सड़क ढलाई का काम अगले सप्ताह से

बुधवार तक 42 मीटर के गर्डर को सेट करने का काम हो जाएगा पूरा

बरेली : चौपुला पुल को जोड़ने के लिए सड़क ढलाई का काम अगले सप्ताह से

बरेली, अमृत विचार। पुराने चौपुला पुल से अटल सेतु को जोड़ने का काम इसी महीने पूरा हो जाएगा। दोनों पुल जुड़ने से बदायूं रोड पर आवागमन के लिए लोगों को जाम में नहीं जूझना होगा। सितंबर के पहले सप्ताह में पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू होने की उम्मीद है।

चौपुला के पुराने पुल से अटल सेतु को जोड़ने के लिए सोनीपत से आए 42 मीटर के गर्डर को आपस में जोड़ दिया गया है। इन्हें ऑटोमेटिक मशीन से सेट करने का काम बुधवार तक पूरा होने संभावना है। इसके बाद सरिया का ढांचा गर्डर के ऊपर सेट किया जाएगा। यह काम पूरा करने में करीब एक सप्ताह का समय लग जाएगा। इसके पूरा होने पर गर्डर पर सड़क निर्माण के लिए ढलाई शुरू की जाएगी। इसके करीब 10 दिनों में पक्का हाेने के बाद सड़क की अंतिम परत काे तैयार कर रेलिंग का निर्माण किया जाएगा। सेतु निगम के अवर अभियंता सुनील कुमार गोस्वामी ने बताया कि सड़क और रेलिंग के निर्माण के बाद बिजली के पोल लगाएं जाएंगे। अगस्त के अंतिम सप्ताह में काम पूरा हो जाएगा। सितंबर के पहले सप्ताह में विभागीय परीक्षण रिपोर्ट भेज कर आवागमन की अनुमित मांगी जाएगी। इसके बाद इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।