VIDEO: लाल साड़ी में इस गाने पर डांस कर रही थी लड़की, फिर हुआ कुछ ऐसा की देख उड़ जाएंगे होश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

Video viral: सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक वीडियो वायर होते रहते हैं। अब इसी कड़ी में एक और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लाल साड़ी पहने एक लड़की बीच सड़क पर तौबा-तौबा गाने का सिग्नेचर स्टेप कॉपी करती दिख रही है, लेकिन अगले ही पल उसके साथ जो हुआ, उसे देखकर यूजर्स हैरान हो जाते हैं।

डांस करते हुआ ये हाल
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़की एक्टर विक्की कौशल के गाने तौबा-तौबा का सिग्नेचर स्टेप कॉपी करती नजर आ रही है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को mona_dance_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की डांस स्टेप कॉपी करने के चक्कर में सड़क पर यूं गिरी कि उसका पैर और मुंह टूटते-टूटते बच गए। 

https://www.instagram.com/reel/C-SPbLdyo33/?utm_source=ig_web_copy_link

लोगों ने कमेंट कर ली मौज
वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की स्टाइल मारते हुए डांस करते समय बीच सड़क पर ही चारों खाने चित्त हो जाती है। वीडियो में लाल रंग की साड़ी पहने ये लड़की चप्पल पहनकर ये स्टेप कर रही होती है, अगले ही सेकंड वो फिसल जाती है और मुंह के बल गिरते-गिरते बचती है। इस बीच वो हसंते हुए वापस उठकर फिर से डांस स्टेप करने लगती है, उसके पीछे से गाड़ियां और बस भी आती जाती दिख रही है। इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है। वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'बहन पीछे से आ रही बस टक्कर मार देगी।' दूसरे यूज़र ने लिखा, 'इतनी ओवरएक्टिंग ठीक नहीं।'

ये भी पढ़ें- इस रक्षाबंधन हाथों पर सजेंगी स्पेशल राखी, बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके लिए है अलग वैराइटी

संबंधित समाचार