Jalaun Accident: स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन खाई में पलटी...मची चीख-पुकार, दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल, तीन की हालत गंभीर
जालौन में वैन खाई में पलट गई
जालौन, अमृत विचार। जालौन में शुक्रवार सुबह स्कूली बच्चों को ले जा रही तेज रफ्तार वैन खाई में पलट गई। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। वैन पलटने से दो दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए। जिसमें तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को इलाज के लिए उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घटना कदौरा थानाक्षेत्र के बड़ागांव के पास हादसा हुआ है।
