कन्नौज में अलीगढ़ हाईवे पर खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसी DCM...पांच की मौत, चालक लेदर लादकर कोलकात्ता जा रहा था
कन्नौज, गुरसहायगंज, अमृत विचार। अलीगढ़ हाईवे किनारे खडे कंटेनर में पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम जा घुसी। इससे डीसीएम की केबिन में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पांचों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। पुलिस व स्थानीय लोगों को डीसीएम में फंसे घायल व मृतकों के शव निकालने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे डीजल खत्म होने के बाद चालक ने कंटेनर को अलीगढ़ हाईवे स्थित ग्राम जुनैदपुर के सामने खड़ा कर दिया। कंटेनर चालक लेदर लादकर कोलकात्ता की ओर जा रहा था। तभी कुछ देर बाद तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम के चालक ने कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे डीसीएम की केबिन में सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
हादसे में पांचों की मौत हो गई। घटना को देख मौके पर राहगीरों व स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंचे सीओ सदर कमलेश कुमार कोतवाल आलोक कुमार दुबे, मझपुर्वा चौकी प्रभारी श्याम पाल सिंह ने ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों की मदद से डीसीएम की केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को अलीगढ़ हाईवे से हटवाकर मार्ग को बहाल कराया।
हादसे में पांचों की मौत
हादसे में जौनपुर मछलीशहर निवासी विपिन कुमार (32) पुत्र बृजलाल, अमेठी के रमई निवासी सोनू शर्मा (23) पुत्र ओमप्रकाश, अमेठी शाहगढ़ पुरे बरियार बिसेन दुलापर कला निवासी प्रशांत सिंह (22) पुत्र पवन सिंह व अमेठी के थाना जगदीशपुर सरेसर निवासी सन्तोष कुमार (28) व जौनपुर मछलीशहर मझुरा माटरी निवासी पवन कुमार (30) पुत्र लालजी की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: प्रेमी से विवाद के बाद चलती ऑटो से कूदी प्रेमिका...मौत, दोनों के बीच आठ वर्ष से प्रेम प्रसंग
