लखनऊ: इंटरनेशनल सोशलिस्ट काउंसिल के सचिव दीपक मिश्र ने जारी किया नंबर, कहा- बांग्लादेश में हिंदी भाषियों की होगी पूरी मदद

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। संयुक्त राष्ट्र हिंदी जन अभियान के अध्यक्ष और इंटरनेशनल सोशलिस्ट काउंसिल के सचिव दीपक मिश्र ने बताया कि बांग्लादेश सोशलिस्ट काउंसिल और बांग्लादेश हिंदी अभियान के पदाधिकारी स्थानीय उदार नागरिकों के साथ मिलकर अपनी क्षमता के अनुसार भारतीयों विशेषकर हिंदी भाषियों की पुरजोर मदद कर रहे हैं ।  

यदि एकतरफ कट्टरपंथी भारतीयों, हिंदुओं और हिंदी भाषियों को प्रताड़ित कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उदार बांग्लादेशी पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रताड़ना रोक रहे हैं । कई हिंदुओं और हिंदीभाषियों को  अपने घरों में शरण देकर प्राणों की रक्षा भी कर रहे हैं । दीपक ने बताया कि दक्षिण एशिया पीपुल फोरम के महासचिव जायद इकबाल खान , बांग्लादेश सोशलिस्ट काउंसिल के अध्यक्ष फजलुर्रहमान, राजनीतिक कार्यकर्ता मोहम्मद होसैन, मुक्तो श्रमिक फेडरेशन की नेत्री रानी खान, समाजसेवी बदरुल भाई , नहीदुल हसन नयन समेत कई प्रभावशाली बांग्लादेशी सतत दूरभाषिक संपर्क में हैं ।

 बड़तला समेत कई सीमा स्थलों पर सेवागृह बनाया जाएगा जहां से  वंचित भारतीयों और हिंदी भाषियों को तात्कालिक राहत और गृह वापसी का प्रबंध होगा । दीपक ने कहा कि बांग्लादेश में उदारता और कट्टरता की लड़ाई चरम पर है । भारत पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा ।

भारतीय सरकार को सबसे पहले भारतीयों की वापसी के अभियान की गति को बढ़ाना चाहिए । वहां एक अनुमान के अनुसार कम से कम डेढ़ लाख हिन्दुस्तानी विशेषकर हिंदी भाषी संकट में हैं जिनमें ज्यादातर उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं । पंद्रह लाख के करीब भारतीय बांग्लादेश में रह रहे हैं जो भारत विरोधियों के निशाने पर हैं । बंगबंधु और गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर की प्रतिमाओं को तोड़ना और उनके साथ बदसलूकी करना दुर्भाग्यपूर्ण है । म्यांमार के बाद बांग्लादेश में हुई तख्तापलट से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों की चौकसी और अधिक बढ़ानी होगी ।  कई बांग्लादेशी मुस्लिम समूह बना कर  अल्पसंख्यक हिंदुओं, हिंदी भाषियों और भारतीयों की रक्षा कर रहे हैं ।  दीपक ने अपना +91 8433373337 दूरभाष नंबर सार्वजनिक करते हुए कहा कि जिनके परिजन बांग्लादेश में फंसे हैं,संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Paris Olympic 2024 : पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से की फोन पर बात, पूछा हाल-चाल...मां की भी सराहना की 

संबंधित समाचार