खुशखबरी! आज से शुरू होगी भदासना हवाई अड्डे से लखनऊ के लिए उड़ान, जानिए कितना देना होगा किराया

मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह करेंगे उड़ान का आरंभ

खुशखबरी! आज से शुरू होगी भदासना हवाई अड्डे से लखनऊ के लिए उड़ान, जानिए कितना देना होगा किराया

मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे के भदासना हवाई अड्डे से विमान में सफर करने का सपना शनिवार को साकार हो जाएगा। शनिवार को मुरादाबाद से लखनऊ के लिए उड़ान होगी। विमान सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग और हवाई अड्डा प्राधिकरण ने तैयारियों को पूरा कर लिया है। प्रोमोशनल आफर में मुरादाबाद से लखनऊ के लिए किराया 999 रुपये निर्धारित किया गया है। इस पर अन्य कर भी लगेंगे। आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह  हैं। 

इसके अलावा अन्य जन प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद के मूंढापांडे के भदासना स्थित हवाई अड्डे का वर्चुअल लोकार्पण आजमगढ़ में आयोजित चुनावी जनसभा में किया था। स्थानीय स्तर पर मुख्य अतिथि तत्कालीन जिले के प्रभारी व प्रदेश सरकार में लोनिवि मंत्री जितिन प्रसाद थे। 

लेकिन, इसके बाद भी उड़ान सेवा शुरू न होने से लोगों में निराशा थी। मीडिया रिपोर्ट्स में कई बार इसके लिए तारीखों की घोषणा और फिर ऐन वक्त पर उड़ान न होने से ऊहापोह की स्थिति बनती रही। लेकिन, अब अंतिम रूप से तारीख तय कर शनिवार को उड़ान शुरू की जा रही है। पहले चरण में मुरादाबाद से लखनऊ और लखनऊ से मुरादाबाद के लिए विमान सेवा शुरू हो रही है।

 विमान सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग और हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारी पहले चरण में 19 सीटर विमान की मुरादाबाद से लखनऊ और फिर रिटर्न सेवा की शुरूआत कर रहे हैं। मुरादाबाद से हवाई सेवा के शुरु होने से स्थानीय निर्यातकों व कारोबारियों के अलावा सामान्य लोगों को भी काफी सहूलियत होगी। वह कम समय में प्रदेश की राजधानी लखनऊ का सफर कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें : Paris Olympic 2024 : नीरज चोपड़ा ने कहा- ओलंपिक के कारण सर्जरी टाल रहा था लेकिन अब फैसला लेना होगा

 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...