Moradabad News : ब्रास सिटी की ब्रांडिंग के साथ भारतीय संस्कृति को भी दिया जा रहा बढ़ावा
11 स्टेच्यू के माध्यम से बता रहे सूर्य नमस्कार का महत्व, स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत महानगर को बनाया जा रहा है स्मार्ट
विनोद श्रीवास्तव,अमृत विचार। महानगर को स्मार्ट बनाने के साथ ही ब्रास की ब्रांडिंग और भारतीय संस्कृति व परंपरा को बढ़ावा दिया जा रहा है। महानगर की सड़कों पर वॉल पेंटिंग और नई डिजाइनर लाइटिंग के बीच ब्रास सिटी की पहचान को और निखारा जा रहा है। कांठ रोड पर अधिकारियों के आवासों के बाहर वॉल पेंटिंग से पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता का संदेश तो दिया ही जा रहा है, ब्रास सिटी की ब्रांडिंग के लिए लगे 11 स्टेच्यू पारंपरिक सूर्य नमस्कार का महत्व लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
महानगर को स्मार्ट बनाने के लिए मुरादाबाद स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत 38 परियोजनाओं पर काम हुआ। जिसमें से अधिकांश पूरी हो चुकी हैं। जो परियोजनाएं अधर में हैं उसमें 127 करोड़ रुपये का स्मार्ट रोड नेटवर्क और 69.04 करोड़ रुपये की लागत से रेट्रोफिटिंग ऑफ ओल्ड मार्केट एरिया शामिल हैं। इसके अलावा ब्रास सिटी की ब्रांडिंग पर भी जोर दिया जा रहा है।
इसको बढ़ावा देने के लिए कांठ रोड पर ग्रीन बेल्ट में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों व विभिन्न सरकारी विभागों की बाहरी दीवार पर वॉल पेंटिंग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व जैव विविधता का संदेश दिया जा रहा है। वहीं कांठ रोड पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन कार्यालय के सामने सड़क की दूसरी पटरी पर लगे ब्रास के 11 स्टेच्यू पारंपरिक सूर्य नमस्कार के संदेश लोगों को दे रहे हैं। तो वहीं पीतल नगरी की पहचान ब्रास को भी जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
25.55 करोड़ रुपये की लागत से हो रही सिटी ब्रांडिंग
स्मार्ट सिटी की परियोजना सिटी ब्रांडिंग लोगोज एट फोर एंट्री प्वाइंट के अन्तर्गत महानगर के चार प्रवेश द्वारों से होकर आने वालों को ब्रास सिटी की पहचान के साथ ही पीतल नगरी की पारंपरिकता का भी संदेश दिया जा रहा है। इस कार्य के लिए कार्यदायी संस्था मेसर्स टेकब्लेज टेक्नोलाजिकल प्राइवेट लिमिटेड को कार्य दिया गया है।
हरित मुरादाबाद को भी बढ़ावा
कांठ रोड पर ग्रीन बेल्ट में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे तो लगे ही हैं। सड़क के दोनों तरफ दीवारों पर वॉल पेंटिंग और राइटिंग के माध्यम से ग्लोबल वार्मिंग कम करने, हरियाली को बढ़ावा देने, जैव विविधता आदि का संदेश दिया जा रहा है। पौधे लगाने और उसके संरक्षण पर भी जोर दिया जा रहा है। ग्रीन मुरादाबाद, क्लीन मुरादाबाद का संकल्प भी साकार किया जा रहा है।
ग्रीन बेल्ट में क्लीन मुरादाबाद, ग्रीन मुरादाबाद संकल्प के तहत वॉल पेंटिंग व वॉल राइटिंग कराई गई है। सिटी ब्रांडिंग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के साथ पीतल नगरी की पहचान को भी बढ़ाया जा रहा है।-दिनेश चंद्र सचान, मुख्य अभियंता नगर निगम
ये भी पढ़ें : पीतल नगरी को लगा पंख: मुरादाबाद एयरपोर्ट यात्रियों का मंत्री धर्मपाल और बलदेव सिंह ने किया स्वागत, बोले यात्री- सुखद अनुभव
