कानपुर में 70 वर्षीय मौलाना ने आठ वर्षीय किशोरी के साथ किया रेप का प्रयास...टॉफी चॉकलेट का दिया लालच, कमरे में ले जाकर उतारे कपड़े
टॉफी चॉकलेट का दिया लालच ले गया अपने घर, आरोपी फरार, रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली थानाक्षेत्र में शुक्रवार रात एक सनसनी घटना सामने आई। जहां एक 70 वर्षीय मौलाना ने घर में ले आठ वर्षीय किशोरी के साथ कपड़े उतार कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े, इस दौरान आरोपी मौका पाकर भाग निकला। वारदात से सहमी पीड़िता को लेकर परिजन थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ग्वालटोली के एक इलाके में रहने वाले पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे उनकी आठ वर्षीय पुत्री खेल रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले 70 वर्षीय मौलाना मुख्तार ने उसे टॉफी और चाॅकलेट का लालच दिया। इस पर पास बुलाने पर बेटी को मकान के कमरे में ले गया। वहां ले जाकर पुत्री के कपड़े उतार दिए और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। तभी पड़ोस में रहने वाला एक युवक वहां आ गया।
मौलाना मुख्तार के कमरे का दरवाजा किसी तरह खुलवाया। जहां कमरे में किशोरी अपने बचाव में रो बिलख रही थी। वह लोग उसे पकड़ते इससे पहले मौलाना भाग निकला। किसी तरह परिजनों को पता चला तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन परिजन ग्वालटोली थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली। पिता की तहरीर पर आरोपी मौलाना के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो आदि में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीम लगाई गई हैं। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया साथ ही आरोपी मौलाना की तलाश में टीमें ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: अवनीश दीक्षित के कलमबंद बयान की याचिका खारिज, इस दिन होगी रिमांड पर सुनवाई...