गोंडा: अपहरण कर युवक की हत्या, गन्ने के खेत में फेंका शव...तीन दिन से लापता था मृतक

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी थी पुलिस 

गोंडा, अमृत विचार। धानेपुर थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव के रहने वाले एक युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे जब युवक का शव मिला तो उसके आधे से अधिक हिस्से को जानवर अपना निवाला बना चुके थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ में जुटी है। 

धानेपुर थाना क्षेत्र के विशम्भरपुर के रहने वाले राधेश्याम पासवान के मुताबिक उनका बेटा जितेंद्र पासवान पासवान(24) 8 अगस्त का दोपहर को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे लेकिन कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार को राधेश्याम ने इसकी जानकारी धानेपुर थाने पर दी थी। पुलिस युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी। 

शनिवार की देर शाम करीब सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि धानेपुर कस्बे के पीछे बुल्का माई थान के करीब गन्ने के खेत में युवक का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के शव का अधिकतर हिस्से को जानवर अपना निवाला बना चुके थे। पैर और सिर के कुछ भाग से युवक की पहचान जितेंद्र पासवान के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में मृतक‌ के पिता की तरफ से पांच लोगों के खिलाफ हत्या करने की तहरीर दी गयी है। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है‌।  

आशनाई के चलते युवक की हत्या की आशंका
जितेंद्र पासवान की हत्या को लोग आशनाई के मामले से जोड़कर देख रहे हैं। पड़ोस के गांव की रहने वाली एक महिला से उसका मधुर संबंध बताया जा रहा है‌। पुलिस भी इसी पहलू पर जांच कर रही है। जितेंद्र जब 8 अगस्त को जाने के लिए घर से निकला था तो उसके साथ पड़ोस के गांव के रहने वाले कुछ लोग देखे गए थे। माना जा रहा है आशनाई के कारण ही जितेंद्र की हत्या की गयी और उसका शव गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। 

थाने के बगल पड़ा रहा शव, बस्ती तक‌ तलाशती रही पुलिस 
विशंभरपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र पासवान की शुक्रवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद धानेपुर की पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। एसओ सुनील सिंह, हेड कांस्टेबल फहीमुद्दीन व आनंद सिंह जितेंद्र की तलाश में जुटे थे। आनंद सिंह तो जितेंद्र की तलाश में बस्ती जिले तक‌ पहुंच गए थे लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका था। शनिवार की देर शाम जब पुलिस को जितेंद्र का शव मिला तो उसके होश उड़ गए। शव कस्बे के ठीक पीछे बुल्का माई थान के पास से मिला। यह स्थान थाने से चंद कदम की दूरी पर है।

ये भी पढ़ें- गोंडा: होटल के कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, 5 अगस्त से था लापता

संबंधित समाचार