Kanpur: एसडीएम करेंगी हिजाब विवाद की जांच; भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी की अपील के बाद जिलाधिकारी ने दिए निर्देश...

Kanpur: एसडीएम करेंगी हिजाब विवाद की जांच; भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी की अपील के बाद जिलाधिकारी ने दिए निर्देश...

कानपुर, अमृत विचार। बिल्हौर इंटर कॉलेज में 7 अगस्त को तीन मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनकर विद्यालय आने और विद्यालय प्रबंधन की ओर से रोक लगाए जाने के मामले में अब जिलाधिकारी के आदेश पर उप जिलाधिकारी रश्मि लांबा पूरे मामले की विस्तृत जांच करेंगी। शनिवार को जिलाधिकारी आरके सिंह ने उप जिलाधिकारी को जांच के निर्देश देते हुए पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

शुक्रवार को कानपुर गोविंद नगर के भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी की ओर से हिजाब मामले में साजिश की आशंका जताने और पूरे मामले की जांच कराने की मांग उठाए जाने के बाद यह पूरा मामला एक बार फिर गरमा गया है। दरअसल, विधायक का तर्क है कि एकबारगी हिजाब पहनकर छात्राएं विद्यालय क्यों पहुंचीं? हालांकि छात्राओं के अभिभावकों की ओर से लिखित तौर पर माफी मांगे जाने के बाद मामला पूरा शांत हो गया था, लेकिन विधायक ने जांच की मांग उठाकर इस मामले को फिर गरमा दिया है।

विधायक की मांग के बाद जिलाधिकारी ने शनिवार को उप जिलाधिकारी को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उप जिलाधिकारी रश्मि लांबा ने कहा कि जिलाधिकारी की ओर से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था, जिसे यह जांच करनी थी कि आखिर छात्राएं अचानक हिजाब पहनकर विद्यालय क्यों पहुंचीं। उन्होंने कहा कि जांच में सभी बिंदुओं को शामिल किया जाएगा। विद्यालय के स्टाफ को भी जांच के दायरे में लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पिता मना करता रहा...फिर भी झोलाछाप ने लगा दिया बेटी को इंजेक्शन, चली गई बच्ची की जान, जांच में जुटी पुलिस