बदायूं: डीजे बजाने को लेकर कांवड़ियों का विरोध और पथराव, तीन घायल
बदायूं, अमृत विचार : कछला स्थित भागीरथी घाट से गंगा जल लेकर बरेली में आंवला स्थित मंदिर जा रहे कांवड़ियों पर कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर के पास पथराव हो गया। कांवड़ियों से मारपीट हुई। तीन कांवड़ियों घायल हो गए। सूचना पर एसपी देहात केके सरोज और तहसीलदार मौके पर पहुंचे।
कांवड़ियों को समझाकर शांत कराकर रवाना किया।
कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव बेहटा कोड़ा निवासी ग्रामीण कांवड़ लेकर कछला घाट गए थे। गंगाजल ले जाकर आंवला के मंदिर में जलाभिषेक करना था। शनिवार को सभी कांवड़ियों गंगाजल लेकर डीजे पर डांस करते हुए जा रहे थे। गांव पैगा भीकमपुर के पास गांव के लोग भी डांस करने लगे। गांव बेहटा कोड़ा के ग्रामीणों ने डीजे का विरोध शुरू कर दिया। मामला बढ़ गया और दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। धीरे धीरे कांवड़ियों पर पथराव शुरू हो गया।
किसी ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार, सीओ बिसौली सुनील कुमार और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों को सूचना दी। एसपी देहात भी घटनास्थल पर गए। पथराव के आकाश, खुशीराम और दीपक घायल हो गए थे। पुलिस ने तीनों कांवड़ियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। कांवड़ियों को समझकर भेज दिया। एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। चिन्हित करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।