पूर्व विदेश मंत्री कुंवर नटवर सिंह के निधन से रामपुर के शाही परिवार में शोक
रामपुर, अमृत विचार। राजस्थान की रियासत रहे भरतपुर राजवंश के कुंवर नटवर सिंह के निधन से रामपुर के राज परिवार में शोक है। अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कुंवर नटवर सिंह के निधन पर शोक जताया है। पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री कुंवर नटवर सिंह के निधन की खबर मिलने के बाद नूर महल पर लगा शाही ध्वज शोक स्वरूप झुका दिया गया है।
कुंवर नटवर सिंह के बेटे विधायक कुंवर जगत सिंह नवेद मियां के परम मित्र हैं। नवेद मियां ने शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई है। नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि भरतपुर और रामपुर राज्यवंश के बीच बहुत अच्छे संबंध रहे हैं।
कुंवर नटवर सिंह नवेद मियां को अपने बेटे जैसा समझते थे। कुंवर नटवर सिंह की शादी पटियाला राजवंश की राजकुमारी हेमिंदर कौर से हुई थी जोकि, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बहन थीं। पटियाला के राजपरिवार से भी रामपुर के शाही परिवार के मजबूत रिश्ते रहे हैं। कुंवर नटवर को पद्म भूषण सम्मान भी मिला था।
यह भी पढ़ें:-कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, लंबे समय से बीमार थे
