बहराइच: पति से विवाद के बाद पत्नी ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत
खैरीघाट/बहराइच, अमृत विचार। जिले के नकाही गांव निवासी एक महिला का बीती रात को पति से विवाद हुआ। इससे क्षुब्ध पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। लेकिन जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम नकाही निवासी सुशीला (32) पत्नी लरी के बीच शनिवार शाम को कुछ कहा सुनी हो गई। परिवारिक कहासुनी के बाद सुशीला ने रात में जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही सुशीला की मौत हो गई।
ग्राम प्रधान रमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला का पति शराबी है। शराब के नशे में कुछ कहासुनी हो गई थी। इसके बाद सुशीला ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने जहर खा लिया था जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। महिला के चार बच्चे हैं विशाल, राज, अरविंद और पुत्री ज्योति। सभी का रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें:-कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, लंबे समय से बीमार थे