Kanpur: हैलो! लखनऊ साइबर सेल क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं...जल निगम कर्मी व बीटेक छात्रा से हजारों की ठगी, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में जल निगम विभाग में कार्यरत कर्मचारी से क्राइम ब्रांच का अधिकारी व नौबस्ता में बीटेक छात्रा को डरवा कर साइबर ठगों ने हजारों रुपये पार कर दिए। पीड़ितों ने मामले की शिकायत थाने और साइबर सेल में की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
कल्याणपुर पुरानी शिवली रोड चन्देल नगर निवासी आलोक कुमार के अनुसार वह मुरादाबाद जल निगम में कार्यरत है। 4 जून को उनके पास एक कॉल आई और खुद को साइबर सेल क्राइम ब्रांच लखनऊ का बताया। जिसके बाद उसने गाली गलौज करते हुए उन्हें धमकाया और रुपयों की मांग की। जिस पर उन्होंने करीब 55 हजार रुपये ऑनलाइन कर दिए। 

जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल व कल्याणपुर थाने में की। वहीं नौबस्ता थानाक्षेत्र के यशोदानगर में राजीव नगर निवासी अन्नपूर्णा के अनुसार उनकी बेटी भावना संखवार एनआईटी सिक्किम से बीटेक कर रही है। आरोप है कि उनकी बेटी को 26 मई को किसी अंजान व्यक्ति ने डरा धमका कर चार बार में करीब 90 हजार रुपये कई मोबाइल नंबरों में डलवा लिए। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत ऑनलाइन साइबर सेल व नौबस्ता थाने में की। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- अमरोहा: ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंदा; एक की मौत, दूसरा गंभीर, 27 दिनों में ही उजड़ा महिला का सिंदूर, पढ़ें पूरी खबर

 

संबंधित समाचार