Kanpur: बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला मौलाना भेजा गया जेल; बालक के साथ करना चाहता था दरिंदगी, कई बच्चों को बना चुका शिकार
कानपुर, अमृत विचार। पिछले सप्ताह शुक्रवार को ग्वालटोली थानाक्षेत्र में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले मौलाना को पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार वह शहर छोड़कर भागने की फिराक में था।
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ग्वालटोली के मकबरा इलाके में शुक्रवार देर शाम को आठ वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी इलाके में रहने वाला 70 वर्षीय मौलाना मुख्तार उर्फ मौलाना चच्चा चॉकलेट और टॉफी देने के बहाने बच्ची को बुलाकर अपने घर ले गया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो आरोपी अश्लील हरकत करता हुआ मिला।
जिसके बाद इलाके के कुछ युवकों ने बच्ची को बचाया और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान आरोपी के घर वाले युवकों से भिड़ गए और खरीखोटी सुनाने लगे। इस दौरान दोनों के बीच हो रहे विवाद का मौका पाकर आरोपी मौलाना मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी।
हालांकि, पुलिस ने रविवार को ही मौलाना को पकड़ लिया था। लेकिन पुलिस ने अपना गुडवर्क सोमवार को दिखाया। उनके अनुसार पुलिस थानाक्षेत्र अन्तर्गत छह बंगलिया रोड पर गश्त कर रही थी तभी आरोपी मौलाना मुख्तार उर्फ मौलाना चच्चा निवासी मकबरा को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी के अनुसार आरोपी शहर से भागने की फिराक में था। पुलिस ने कार्रवाई कर मौलाना को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
कई बार पहले कर चुका गलत हरकतें
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है, कि घटना से पूर्व वह कई बच्चों के साथ गलत काम कर चुका है। हालांकि हर बार आरोपी और उसका परिवार पीड़ितों पर सामाजिक दवाब डालकर समझौता कर लेता था। पुलिस से शिकायत नहीं होने पर हर बार बच जाता था। लेकिन इस बार मामला उल्टा ही पड़ गया।
बच्ची से कुछ देर पहले बालक को लाया था घर
क्षेत्र के लोग इस घटना के बाद काफी आक्रोश में थे। उन लोगों ने पुलिस को बताया कि वह इतना शातिर मौलाना है, कि शुक्रवार को बच्ची की घटना से पहले वह अपने घर में एक बालक को लेकर आया था। जिसके साथ वह कुकर्म करना चाहता था। लेकिन उससे पहले वह चकमा देकर मौके से भाग निकला था। जिस बात की जानकारी बालक ने इलाके के कुछ लोगों को दी थी। जिसके बाद से इलाकाई लोग आरोपी पर नजर रखे हुए थे।
यह भी पढ़ें- कानपुर में अलग-अलग थानाक्षेत्रों में पांच लोगों ने की खुदकुशी, पुलिस ने शुरू की जांच
