सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक : अधिकारियों को विभागीय रैंक में सुधार लाने के निर्देश
बाराबंकी, अमृत विचार। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री डैश बोर्ड के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी के विभाग से संबंधित योजनाओं में खराब प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की गऔर योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न लाने पर कार्रवाई के लिए सचेत किया।
उपायुक्त राष्ट्रीय आजीविका मिशन से संचालित योजनाओं में खराब प्रगति पर भी डीएम ने नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिये। डीएम ने पर्यटन विभाग परियोजनाओं में सुधार के लिये निर्देशित किया तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित दिया कि अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं में व्यक्तिगत ध्यान देते हुए प्रगति बढ़ायें और लाभार्थीपरक योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जिससे आम जनमानस को योजनाओं का लाभ मिल सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर अपने विभागीय प्रपत्रों का अवलोकन करते हुए विभाग से संबंधितत रैंक में अपेक्षित सुधार लाएं, जिससे जिले की ओवरऑल रैंकिग और बेहतर हो सके। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बी, सी, डी व ई रैंक वाले विभाग महीने के अंत तक सुधार लाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अपडेट रखा जाए। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान डीएम ने ऊर्जा, उद्यान, ऊर्जा, कृषि, खादी एवं ग्रामोद्योग, ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जिलापूर्ति, पंचायती राज, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता, श्रम एवं सेवायोजन, सूचना लघु एवं मध्यम उद्यम व समाज कल्याण विभाग की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट काव्या सी, परियोजना निदेशक डीआडीए मनीष कुमार, उपायुक्त एनआरएलएम बीके मोहन, उपायुक्त मनरेगा बृजेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मीनाक्षी श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि श्रवण कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- IAS Transfer: यूपी में शीर्ष आईएएस अफसरों के तबादले, नियुक्ति विभाग के प्रमुख सचिव बने एम देवराज
