Agra Crime: BJP नेता के होटल की रिसेप्शनिस्ट ने काराेबारी से वसूले पांच लाख रुपये...ऐसे की थी दोस्ती, जानिए पूरा मामला
पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की
आगरा, अमृत विचार। शहर के प्रतिष्ठित होटल की कर्मचारी ने ब्लैकमेलिंग का ऐसा खेल रचा कि कारोबारी सिहर उठा। उसने पुलिस का सहारा लिया। पुलिस ने जांच पड़ताल की। फिर युवती के खिलाफ वसूली का केस दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद होटल प्रबंधन में खलबली मच गई है।
गौरतलब है कि यमुना किनारे रोड पर होटल में ताजगंज निवासी राहुल गुर्जर आते जाते रहते थे। इस दौरान होटल की रिसेप्शनिस्ट ने उनसे दोस्ती कर ली। होटल से ही राहुल का नंबर ले लिया और फिर उनको कॉल और वीडियो कॉल करने लगी। दोस्ती होने के बाद घूमने चलने के लिए बोला तो राहुल साथ चला गया।
तभी उसने अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। इसके बाद ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये ऐंठ लिए। जानकारी करने पर पता चला कि रिसेप्शनिस्ट मैनपुरी की रहने वाली है, जिले में भी कुछ लड़कों के खिलाफ छेड़छाड़ के मुकदमें दर्ज करा रखे है। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद युवती के खिलाफ वसूली की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।