काशीपुर: अधिवक्ता पर फायर झोंककर लूटपाट करने वाले आरोपियों की जमानत खारिज
काशीपुर, अमृत विचार। विगत दो वर्ष पूर्व ठाकुरद्वारा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता से 40 हजार रुपये नकदी व सोने की चेन लूटने व फायर झोंकने वाले चार आरोपियों को काशीपुर न्यायालय ने जेल भेज दिया है।
काशीपुर के अधिवक्ता नदीम सिद्दीकी ने न्यायालय में परिवाद दायर करते हुए बताया था कि 22 अप्रैल 2022 को वह अपनी ईको स्पोर्ट कार में शाम साढ़े छह बजे काशीपुर से महागंज होते हुए ठाकुरद्वारा आ रहा था।
इसी दौरान ग्राम पैगा में मंदिर के पास दो बाइको पर सवार होकर आए ठाकुरद्वारा निवासी उस्मान, शहजान, नफीस, इदरीस व सुलेमान ने बाइको को उसकी कार के आगे लगा दिया। जिसके बाद आरोपियों ने तंमचे के बल पीड़ित से 40 हजार की नकदी व सोने की चेन लूट ली।
पीड़ित के शोर मचाने पर आरोपियों में से एक ने उस पर फायर झोंक दिया जिसमें वह बाल बाल बच गया। वहीं बुधवार को चार आरोपी न्यायालय में जमानत के लिए हाजिर हुए थे। जहां से न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। जबकि एक आरोपी की कुछ समय पूर्व बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।
