Kanpur: जीडी गोयनका स्कूल में मंच की सीढ़ी पर गिरी छात्रा...मौत, परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए किया अंतिम संस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में मंच पर गिरकर छात्रा की मौत

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर स्थित जीडी गोयनका स्कूल में छात्रा मंच की सीढ़ी पर गिरकर बेहोश हो गई। आनन-फानन में उसे लेकर कॉर्डियोलॉजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 15 अगस्त को कार्यक्रम प्रस्तुत करने के दौरान यह घटना हुई। उधर, परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया। 

कल्याणपुर निवासी व्यापारी विपिन गुप्ता की बेटी कृषिका उफ अवनि 11 जीडी गाेयनका स्कूल में कक्षा-6 की छात्रा थी। पिता ने बताया कि 15 अगस्त के कार्यक्रम में बेटी कृषिका को प्रतिभाग करने के लिए घर से निकली। स्कूल में उसकाे दो पार्ट में डांस करना था।

पहली बार डांस के बाद 20 मिनट के ब्रेक के बाद दोबारा फिर डांस करना था। दूसरी बार में मंच पर चढ़ते ही कृषिका बेहोश होकर सीढ़ी पर गिर गई। इधर, परिजनों को सूचना देने के बाद स्कूल प्रशासन कॉर्डियोलॉजी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बेहाल हाे गए। 

ये भी पढ़ें- Sabarmati Express Derail: कानपुर में ट्रेन हादसा...UP के DGP बोले- दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा, इस गाड़ी से यात्री गंतव्य के लिए हुए रवाना

संबंधित समाचार