मुरादाबाद : स्वास्थ्य मेले में उमड़ी बुखार के रोगियों की भीड़, डिप्टी सीएमओ ने चिकित्सकों से व्‍यवस्‍थाएं दुरुस्‍त रखने के ल‍िए कहा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिलारी सीएचसी क्षेत्र की पीएचसी नवेनी गद्दी में रोगियों की जांच के बाद दवा लिखते चिकित्सक

मुरादाबाद। जिले की सभी सीएचसी-पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला चल रहा है। मेले में बुखार के रोगी अधिक देखे जा रहे हैं। अस्पतालों में पर्चा व दवाई के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। जन आरोग्य मेले में आयुष्मान योजना में गोल्डन कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। वहीं, चिकित्सक बीमार मरीजों की जांच करने के साथ ही लोगों को परिवार नियोजन वाले उपाय और टीकाकरण की जानकारी भी दे रहे हैं। 

नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल ने बताया कि शहरी क्षेत्र के 26 अर्बन पीएचसी व ग्रामीण क्षेत्रों में 29, सीएचसी-पीएचसी व एडिशनल पीएचसी पर आरोग्य मेला हो रहा है। रोगियों के इलाज के लिए चिकित्सकों को तैनात किया गया है और दवाएं भी उपलब्‍ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को गुलाबबाड़ी अर्बन पीएचसी के एमबीबीएस डॉ. नावेदुर्रहमान अवकाश पर हैं। शेष सभी सीएचसी-पीएचसी पर 53 डॉक्टर रोगियों के स्वास्थ परीक्षण में लगे हैं। इसके साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ भी लगा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ परीक्षण में गंभीर रोगी पाए जाने पर उन्हें जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले के संबंध में चिकित्सा अधिकारियों को व्‍यवस्‍थाएं दुरुस्‍त रखने के ल‍िए कहा गया है, ताकि क‍िसी रोगी या उनके तीमारदार को परेशानी का सामना न करना पड़े। पाकबड़ा सीएचसी पर दवा लेने पहुंची सोनम, रेखा एवं सुमन ने बताया कि उन्हें कई दिनों से बुखार आ रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को स्वास्थ्य केंद्र पर मेला लगा है तो सभी डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद है। दवाएं भी हैं, उन्होंने दवा ली है और डॉक्टर ने एक बार फिर तीन दिन बाद स्वास्थ परीक्षण करा लेने को कहा है। इसी तरह स्वास्थ्य मेले से ग्रामीण क्षेत्र के रोगियों को काफी राहत म‍िल रही है। 

दरअसल, स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर कई बार च‍िक‍ित्‍सक नहीं म‍िल पाते हैं, ऐसे में मरीजों को शहर के अस्‍पतालों की दौड़ लगानी पड़ती है। इस मेले में च‍िक‍ित्‍सक मौके पर ही मौजूद मिलते हैं और वह मरीजों की जांच कर उन्‍हें दवाएं देते हैं।

ये भी पढ़ें :मुरादाबाद : रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में रौनक, 20 रुपये से लेकर 800 रुपये तक की बिक रही राखियां

संबंधित समाचार