चोरी की स्ट्रीट लाइट तो बजेगा सायरन, पकड़ा जाएगा चोर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रयोग के तौर पर पहले 1,000 लगाई जाएंगी एंटी थेप्ट एलईडी लाइटें

लखनऊ, अमृत विचार: महंगी-महंगी स्ट्रीट लाइटें चोरी होने से परेशान नगर निगम प्रशासन अब एंटी थेप्ट स्ट्रीट एलईडी लाइट लगाने जा रहा है। प्रयोग के तौर पर शहर के सुनसान मार्गों पर 10,000 एंटी थेप्ट स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी, जिन्हें चोरी करना आसान नहीं होगा। प्रयोग के तौर पर पहले 1,000 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। जैसे ही कोई व्यक्ति इसे खंभे से निकालने की कोशिश करेगा जोर का सायरन बजना शुरू हो जाएगा। नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग ने नई स्ट्रीट लाइटें खरीदने के लिए टेंडर निकाल दिया है। अगले महीने से स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

स्ट्रीट लाइट में कंट्रोल पैनल से जुड़ा रहेगा सायरन
एंटी थेप्ट स्ट्रीट एलईडी स्ट्रीट लाइटों में सायरन लगा रहेगा, जिसे कंट्रोल पैनल से जोड़ा जाएगा। इसके लिए खंभे में एक बॉक्स भी लगाया जाएगा। जैसे ही कोई स्ट्रीट लाइट खंभे से निकालने की कोशिश करेगा सायरन बजने लगेगा। जिससे स्ट्रीट लाइट चोरी नहीं होंगी।

2 लाख से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगीं, हो जाती हैं चोरी
नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग का दावा है कि शहर में लगभग 2 लाख एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। सुनसान इलाकों से कई स्ट्रीट लाइटें चोरी हो चुकी हैं। एक एलईडी स्ट्रीट लाइट 4 से 5 हजार रुपये की आती है। वृंदावन योजना में ही लाखों रुपये की स्ट्रीट लाइटें चोरी हो चुकी हैं। इस मामले में नगर निगम पीजीआई थाने में एफआईआर भी करा चुका है। इसके अलावा आशियाना, एलडीए कालोनी, जानकीपुरम, आलमबाग आदि क्षेत्रों से भी स्ट्रीट लाइटें चोरी हो गईं।

नगर निगम ने शहर में 2 लाख स्ट्रीट लाइटें लगाई हैं। सुनसान इलाकों से स्ट्रीट लाइटें चोरी हो जाती हैं। इसके लिए मार्ग प्रकाश विभाग प्रयोग के तौर पर 1,000 एंटी थेप्ट एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाएगा। इसके लिए टेंडर निकाला गया है। अगले महीने से नई स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
मनोज प्रभात, मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिक, नगर निगम

संबंधित समाचार