सुल्तानपुर: कल रिलीज होगी गोल्डन स्प्रिंग गर्ल की वेब सीरीज ‘घपलेबाज‘
नन्हीं नृत्यांगना अनन्या श्रीवास्तव अब एक्टिंग में भी भरेगी उड़ान
सुल्तानपुर, अमृत विचार। जिले में नन्हीं गोल्डन स्प्रिंग गर्ल के नाम से मशहूर अनन्या श्रीवास्तव अपने कथक नृत्य के साथ अब एक्टिंग में भी उड़ान भरना शुरू कर दिया हैं। महज छह साल की उम्र में 24 मिनट में 2306 कथक राउंड लगाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाली अनन्या की वेब सीरीज ‘घपलेबाज‘ सोमवार को रिलीज होने जा रही है।
टैग प्रोडक्शन प्रजेंट्स के बैनर तले बनने वाली वेब सीरीज घपलेबाज मास्क टीवी एप पर रिलीज होगी। अनन्या ने बताया कि वह इस सिरीज में मुन्नी नाम के बच्ची का किरदार निभाया है। 13 साल की अनन्या केंद्रीय विद्यालय अमहट में कक्षा आठ की मेधावी छात्रा है। पांच साल की उम्र में जी-टीवी के फेमस रियलिटी शो डीआईडी-लिटिल मास्टर सीजन-4 में रनर बनी तो वह चर्चा में आ गई। इसके बाद कई रियलिटी शो में हिस्सा लिया। 2018 में लगातार 24 मिनट में 2306 कथक चक्कर लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
इसके बाद अनन्या को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए चुना गया। मौजूदा समय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड अंबेसडर अनन्या ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है। सिने स्टार माधुरी दीक्षित को अपना रोल मॉडल मानने वाली अनन्या उन्हीं की तरह माया नगरी में नाम कमाना चाहती है। घपलेबाज सीरीज के निर्माता अंजू भट्ट एवं चिरंजीवी भट्ट है और निर्देशन तारिक इम्तियाज ने किया है। शूटिंग सोनभद्र और मिर्जापुर में हुई है। प्रोडक्शन हेड गणेश सिंह, सलीम खान है।
ये भी पढ़ें- सुलतानपुर: जल निगम अभियंता की हत्या के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
