Unnao News: युवक पानी की टंकी पर चढ़ा...10 घंटे नहीं उतरा नीचे, पुलिसकर्मियों को भी गिराने का किया प्रयास
घटना के बाद देर रात तक लग रहा मजमा
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव का एक युवक गांव के कुछ लोगों द्वारा पिटाई के डर से उन्नाव रेलवे स्टेशन के बाहर बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। लोगों ने जब युवक को टंकी पर चढ़ता देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कई बार समझाने के बाद भी युवक ने उतरने से इनकार कर दिया। इस दौरान उतारने चढ़े पुलिसकर्मियों को भी युवक ने गिराने का प्रयास किया। देर रात 3 बजे बमुश्किल युवक को नीचे उतारा जा सका।
सदर कोतवाली क्षेत्र के फाजिलपुर का रहने वाला सतीश पुत्र श्यामलाल रविवार की देर शाम उन्नाव रेलवे स्टेशन के बाहर बनी पानी की टंकी पर पर चढ़ गया। आसपास के लोगों ने जब युवक को पानी की टंकी पर चढ़ता देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय कोतवाली पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और युवक से नीचे उतरने बात कही।
पुलिस अधिकारियों ने युवक से कई बार बातचीत की और उसे सुरक्षित रूप से नीचे आने के लिए समझाया, लेकिन युवक ने किसी की एक न सुनी। इस बीच, दमकल विभाग की एक टीम भी मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित रूप से नीचे उतारने के लिए विभिन्न प्रयास किए। दमकल कर्मियों ने मौके पर एक बडा एयर बैग रखा ताकि यदि युवक गिरता है, तो वह सुरक्षित हो सके।
इसके साथ ही, दमकल विभाग ने उच्च अधिकारीयों को भी सूचना दी और विशेषज्ञों की मदद से युवक को नीचे उतारने की योजना बनाई गयी। युवक की इस हरकत से रेलवे स्टेशन के आसपास तमाम लोगों का मजमा लग गया। पुलिस और दमकल कर्मियों के प्रयासों के बावजूद, युवक पानी की टंकी पर लगभग दस घंटे तक चढ़ा रहा।
इस दौरान पुलिस ने देर रात करीब 3 बजे के बाद उसे समझाकर नीचे उतारा। पूछताछ में उसने बताया कि वह उन्नाव शहर आया था। तभी गांव के लोग मुझे मारने के लिए मेरा पीछा कर रहे थे। इसी डर से वह टंकी पर चढ़ गया। पुलिस ने घटना की जानकारी उनके परिजनों को देकर देर रात उसे परिजनों को सुपुर्द किया।
