Kanpur: घर में घुसा चोर कैमरों की मदद से दबोचा गया, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। स्वरूप नगर थानाक्षेत्र में जूता फैक्ट्री मालिक के घर देर रात दीवार फांदकर घुसे चोर ने हजारों रुपये की नगदी और अन्य सामान पार कर दिया। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाए गए कैमरों की मदद से चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।  

स्वरूप नगर इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि स्वरूपनगर जीटी रोड निवासी रहमान हाउस निवासी आसिब रहमान के अनुसार 16 अगस्त की रात घर में चोर घुसा। आहट पर हेल्पर विकास ने शोर मचाया तो चोर अलमारी से पर्स और कुछ सामान लेकर फरार हो गया। चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। वह बाउंड्री फांदकर घर में घुसा था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। 

पुलिस ने घर के सीसीटीवी फुटेज देखकर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए करीब 50 से ज्यादा कैमरे खंगाले और कोहना निवासी आरोपी राहुल बाल्मीकि के घर पहुंची। घर के पास से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से चोरी के 20 हजार रुपये व कुछ सामान बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2024: कानपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को महिला सिपाही और बच्चों ने बांधी राखी...सुरक्षा का दिलाया भरोसा

 

संबंधित समाचार