Shekhar Hospital पर आज चलेगा बुलडोजर, कार्रवाई के लिए पुलिस फोर्स का इंतजार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के इन्दिरा नगर स्थित शेखर अस्पताल के अवैध निर्माण पर आज बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई आवास विकास परिषद की तरफ से की जा रही है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए आवास विकास परिषद ने बीते दिनों शेखर अस्पताल पर नोटिस चस्पा कर दिया था और कार्रवाई के लिए पुलिस कमिश्नर से फोर्स की मांग की थी। कार्रवाई के लिए पुलिस फोर्स का इंतजार किया जा रहा है। 

आवास विकास की इंदिरा नगर योजना के सेक्टर सी में भूखंड संख्या 2 पर शेखर अस्पताल का भवन बना है। अवैध रूप से निर्माण कार्य कराने पर करीब 12 वर्ष पहले आवास विकास के अभियंताओं ने अस्पताल प्रशासन को पहला नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद मानचित्र स्वीकृत कराए बिना निर्माण कराया जाता रहा।

तीन तल की स्वीकृति लेकर 6 मंजिला भवन बना दिया गया। परिषद की ओर से ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी होने पर अस्पताल प्रशासन उच्च न्यायालय गया था, लेकिन न्यायालय से राहत नहीं मिली। शनिवार को ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा कर दिया गया। निर्माण खंड लखनऊ 7 के अधिशासी अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि 6 मंजिला भवन में तीन मंजिल अवैध बनाई गई हैं। कुल 1795.25 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्माण अनाधिकृत है, इसे ध्वस्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: रक्षाबंधन पर मायके जाने की बात सुन पति हुआ आग बबूला, दांतों से काटी पत्नी की नाक

 

संबंधित समाचार