मेरठ: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक को लगी गोली, घायल सहित दो गिरफ्तार

मेरठ: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक को लगी गोली, घायल सहित दो गिरफ्तार

मेरठ। मेरठ में किठौर की पुलिस और गौ तस्करों के बीच मंगलवार को तड़के मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। जिला पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घायल सहित दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन तीन बदमाश अंधेरे में भाग निकले जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा कुछ धारदार हथियार मिले हैं। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज तड़के किठौर थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस दल थाना क्षेत्र में गश्त एवं जांच कर रहा था। इस बीच सूचना मिली कि राधना गांव के जंगल में कुछ बदमाश गोकशी करने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस दल राधना गांव के जंगल पहुंचा जहां बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे तथा एक अन्य बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीन बदमाश अंधेरे में भाग निकले।

प्रवक्ता के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान खालिद पुत्र रियाजुल के तौर पर हुई है। उसके साथी का नाम मुन्नर, पुत्र फकीरा है। दोनों ही राधना गांव के रहने वाले हैं। प्रवक्ता ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, जानें रिक्टर पैमाने पर कितनी रही तीव्रता

ताजा समाचार

उन्नाव में घर के बरामदे में सो रही युवती से युवक ने किया दुष्कर्म: जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार
संदिग्ध हालात में महिला की मौत, भाई ने जताई हत्या की आशंका
उन्नाव में बंधक बनाकर लूट करने वाले नौ लुटेरों को 10-10 की सजा: कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया, सेल्स टैक्स अफसर बनकर की थी घटना
Bareilly: प्यार पाने के लिए कोर्ट में दे बैठे फर्जी दस्तावेज, दोनों पर उलटा पड़ा दांव, प्रेमी-प्रेमिका पर FIR
कानपुर में छात्रा की गोली लगने से मौत का मामला: दो पुरुषों पर टिकी जांच, जीएसआर रिपोर्ट का इंतजार
अयोध्या: समाजवादी अधिवक्ता सभा की बैठक में मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर हुई मंथन, जिलाध्यक्ष ने की यह अपील