सीतापुर: करंट की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, परिजनों में मातम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर, अमृत विचार। रक्षाबंधन पर्व पर एक घर में मनाई जा रही खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब मां-बेटी करंट ने करंट की चपेट में आकर दम तोड़ दिया। मामला मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव का है।  परिवार के मुताबिक, परसौली गांव वासी रामजीवन के घर रक्षाबंधन में लोगों का आना-जाना लगा था। 

इसी दौरान रामजीवन की 7 वर्षीय पुत्री महक उर्फ शीतल घर में मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए लगाने लगी। अचानक विद्युत बोर्ड के सहारे करंट मोबाइल में आ गया। जिसकी चपेट में आते ही महक चीख-पुकार करने लगी। हालात समझ 35 वर्षीय अनीता अपनी बेटी को बचाने दौड़ पड़ी और भी करंट की चपेट में आ गई। किसी तरह मां-बेटी को विद्युत तार से अलग किया गया। 

तब तक दोनों की हालत बिगड़ चुकी थी। अफरातफरी में अनीता और महक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रित ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शवों का पंचनामा भरा और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, जानें रिक्टर पैमाने पर कितनी रही तीव्रता

संबंधित समाचार