Kanpur News: 4 करोड़ से 48 विकास कार्यों के टेंडर...23 को खुलेगी निविदा, वर्क आर्डर जारी होने के 45 दिन में पूरा करना होगा काम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम ने 4 करोड़ रुपये से शहर के अलग-अलग हिस्सों में 48 विकास कार्य कराने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। निगम निधि से होने वाले इन कामों के टेंडर 23 अगस्त को खुलेंगे। मुख्य अभियंता के अनुसार वर्क आर्डर जारी होने की तिथि से 45 दिनों में काम पूरा करना होगा। 

पूर्व नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के समय कई विकास कार्यों के प्रस्ताव की फाइलें तो बन गई थीं, लेकिन अंतिम स्वीकृति नहीं मिल सकी थी। इस कारण निगम टेंडर जारी नहीं कर पा रहा था।

नये नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा जरूरी फाइलों को स्वीकृति प्रदान करते ही मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने 4 करोड़ के 48 कार्यों के टेंडर आमंत्रित किये हैं। मुख्य अभियंता ने बताया विभिन्न क्षेत्रों में सड़क, नाली, इंटरलाकिंग टाइल्स समेत अन्य विकास कार्य होने हैं।  

सड़क, फुटपाथ, जल निकासी और सेल्फी प्वांइट जैसे काम 

जोन-4 वार्ड-61 के हेमनंत विहार में चबूतरा की मरम्मत, शेड एवं इंटरलाकिंग टाइल्स का काम होगा। स्वरूप नगर से क्लासिक अपार्टमेन्ट तक रोड पटरी, फुटपाथ एवं नाली सुधार होगा। अर्मापुर नहर के किनारे गणेश एवं दुर्गा प्रतिमा विर्सजन के लिये बैरिकेडिंग एवं गड्ढा बनेगा। रतनलाल नगर में वार्ड कार्यालय बनेगा। गंगा बैराज, मौनी घाट, रामचन्दर एवं बीमा चौराहे पर पैडस्टल बनाए जाएंगे। वार्ड 52 शारदा नगर में एलआईसी पार्क के चारों तरफ फुटपाथ सुधरेगा। चेतना और कोतवाली चौराहा में जलनिकासी का काम होगा। वार्ड-32 रायपुरवा में संतोषी माता मंदिर स्थल सुधारकर  सेल्फी पोस्ट बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: झकरकटी बस अड्डे में गड्ढे या गड्ढे में बस अड्डा...गड्ढों से बचने के लिए इधर उधर भागती बसें और साथ में सवारी

संबंधित समाचार