मुरादाबाद : एसटी हसन बोले- कोलकाता डॉक्टर हत्या कांड के दोषियों को मिले फांसी की सजा, ममता सरकार के समर्थन में भी उतरे...मीडिया के लिए कही ये बात
मुरादाबाद। सपा नेता और पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। वहीं ममता बनर्जी की सरकार के बचाव में भी खड़े नजर आए। पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने मीडिया कर्मियों का भी दायरा तय होने की बात कही।
पूर्व सांसद ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टर बेटी के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए। साथ ही इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कानून बनाने चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि केस फास्ट ट्रेक कोर्ट में केस चले और आरोपियों को जल्द सजा दी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले में सियासत नहीं होनी चाहिए। मीडिया का भी दायरा तय होना चाहिए। हर घटना को राजनीति की नजर से न देखकर इंसानियत के नजरिये से भी देखें। हिंदुस्तान के प्रदेशों में किसी की भी सरकार हो, ऐसी शर्मनाक घटना पर सजा में रहम नहीं बरतनी चाहिए।
उन्होंने कुछ मामलों का उदाहरण देते कहा कि दिल्ली के अंदर क्या हुआ? हाथरस में क्या हुआ? हमें इसे इंसानियत की नजर से देखना चाहिए, ना की राजनीति की नजर से। क्योंकि वहां पर टीएमसी की सरकार है। इसलिए मीडिया इसे इतना हाइलाइट न करें। मीडिया को इस बात का ख्याल करना चाहिए ऐसी घटना को 24 घंटे नहीं चलना चाहिए। इससे परिवार वाले और दुखी होते हैं। कहीं न कहीं मीडिया का भी दायरा तय होना चाहिए। हम इंसानियत के लिए खड़े होते हैं तो ऐसे मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए। किसी की भी सरकार हो... चाहे बीजेपी की हो या कांग्रेस-सपा की।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : दोस्त के अंतिम संस्कार में आया युवक रामगंगा नदी में डूबा, गोताखोर तलाश में जुटे
