हल्द्वानी: दून एक्सप्रेस में महिला चिकित्सक की फोटो खींचने पर हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा के सरकारी अस्पताल में तैनात चिकित्सक पिता संग कर रही थी सफर

हल्द्वानी, अमृत विचार। दून एक्सप्रेस में पिता के साथ सफर कर रही महिला चिकित्सक को अपमान सहना पड़ा। ट्रेन में सवार एक अधेड़ ने चिकित्सक का फोटो खींच लिया। चिकित्सक ने विरोध किया तो वह अभद्रता पर उतारू हो गया। सोमवार की रात विवाद हुआ, विवाद टीटी ने शांत कराया लेकिन सुबह फिर विवाद हो गया। जीआरपी काठगोदाम पहुंचने के बाद चिकित्सक ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा के एक सरकारी अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे देहरादून से दून एक्सप्रेस में पिता के साथ सवार हुई। उसे हल्द्वानी पहुंच कर अल्मोड़ा जाना था। उनकी सीट बी-2 कोच में थीं। उसी ट्रेन में दून निवासी राजीव शर्मा अपनी पत्नी और बहन के साथ बी-1 कोच में सफर कर रहे थे।

आरोप है कि राजीव उनके कोच में आये और मोबाइल से उनका फोटो खींचने लगे। विरोध किया तो आरोपी अभद्रता करने लगा। रात टीटी ने दोनों पक्षों को शांत कराया, लेकिन सुबह फिर दोनों में तकरार हो गई। काठगोदाम पहुंचने के बाद महिला चिकित्सक ने जीआरपी थाने में शिकायत की। जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि घटना देहरादून से हरिद्वार के बीच की है। बीएनएस की धारा 352 के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर मुकदमा देहरादून जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया गया है।

संबंधित समाचार